चंडीगढ़,18 अप्रैल (खबर खास ब्यूरो):
आज तक पंजाब ने कई मुसीबतें और संकट देखे हैं, लेकिन पंजाब हमेशा बड़ी हिम्मत के साथ इससे बाहर निकला है। बुरे दिन जो भी हों, पंजाब उनसे पूरी तरह उबर चुका है। लेकिन पंजाब पर इस वक्त जो संकट मंडरा रहा है वो एक ऐसा संकट है जो पंजाब के अस्तित्व पर खतरा पैदा कर रहा है.
ये संकट है पंजाब की ज़मीन का बंजर होना. यदि सबसे पहले सभी संकटों का मुकाबला पंजाबियों ने किया। ये पंजाब का पानी और पंजाब की धरती की उर्वरता ही बहुत बड़ी ताकत थी। लेकिन अगर आज ये पानी ख़त्म हो जाए और ज़मीन बंजर हो जाए तो हमारे लिए इससे लड़ना तो दूर यहां रहना भी मुश्किल हो जाएगा. इसलिए ये पंजाब का मुद्दा है जो पंजाब के किसी भी मुद्दे से ज्यादा अहम है.
आंकड़े बताते हैं कि 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब की हालत 2014 के चुनाव से भी बदतर हो गई है. 2014 से 2019 तक बदतर और अब पांच साल बाद 2024 में यह और भी बदतर हो गई है। जिस गति से ये हालात बिगड़ रहे हैं, 2029 के चुनाव तक इस मुद्दे पर काम करना असंभव हो सकता है। जाना उसके बाद हम नो रिटर्न के बिंदु पर पहुंच सकते हैं। इसलिए इसे रोकने के लिए जल्द से जल्द समाधान ढूंढना जरूरी है।
पंजाब फिलहाल अपने लोकसभा सदस्यों को चुनकर लोकसभा में भेजेगा। इन सदस्यों को पंजाब की आवाज बनना होगा और पंजाब के मुद्दों को लोकसभा में रखना होगा। इसलिए उन्हें इन मुद्दों की समझ और जानकारी होनी चाहिए. इसलिए जो भी पार्टी और उम्मीदवार यह चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें अपना प्लान और स्कीम बतानी होगी कि पंजाब की धरती को बंजर होने से बचाने के लिए उनके पास क्या योजना है. क्योंकि पंजाब के लोगों को वोट देने का निर्णय लेते समय अपने उम्मीदवार की सोच और उसके अनुसार बनाई गई योजना का अध्ययन करने का अधिकार है।
ये मुद्दा पंजाब के सभी मुद्दों से बड़ा है क्योंकि ये हमारे पंजाब के अस्तित्व का मुद्दा है.