चंडीगढ़ 18 मई (खबर खास ब्यूरो)
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए “करो या मरो” का चुनाव है।
पवन खेड़ा ने बताया कि राहुल गांधी ने पूरे देश में पद यात्रा करके देशवासियों की भावनाओं और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया है। देश की नब्ज को टटोलना आसान नहीं था, परंतु हमने इसे सफलतापूर्वक किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “मोदी जी ने इन 10 सालों में केवल ‘मन की बात’ की है। उन्हें जमीनी स्तर की कोई खास जानकारी नहीं है।”
पवन खेड़ा ने सवाल किया कि जब मोदी जी 10 साल से सत्ता में हैं, तो चुनाव प्रचार में अपने काम का रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं दिखाते हैं? उन्होंने कहा, “मोदी जी केवल मछली, मटन और हिन्दू-मुसलमान के मुद्दों पर ध्यान देते हैं और किसानों को खालिस्तानी कहकर अपमानित करते हैं।”
खेड़ा ने अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “मोदी जी, जो 75 की आयु में दुबारा प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं, 24 वर्ष की आयु में ही युवाओं को रिटायर्ड कर देते हैं। यह कैसा सिस्टम है?”
पवन खेड़ा ने कहा, “यह हम पर मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाते हैं, पर मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि लॉकडाउन में जिन महिलाओं के मंगलसूत्र बिक गए उनका क्या?”
उन्होंने आगे कहा, “हम, कांग्रेस पार्टी के रूप में, वादा करते हैं कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देंगे और कर्ज माफी के लिए सख्त आयोग की स्थापना करेंगे। हम यह भी वादा करते हैं कि फसल खराब होने पर मुआवजा सीधे बैंक में 30 दिनों के भीतर ट्रांसफर किया जाएगा। खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। किसानों के लिए नई स्वतंत्र और सुरक्षित नीति बनाई जाएगी। ये सभी वादे भाजपा की तरह झूठे नहीं हैं, कांग्रेस ने हमेशा किसानों के बारे में सोचा है और आगे भी ऐसा करती रहेगी।”
अंत में, पवन खेड़ा ने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव है। कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर देश को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।